देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक बेकाबू कार ने उप्र के मुरादाबाद जिले से आये स्काउट-गाइड दल के पंद्रह बच्चों को उस समय रौंद डाला जब वह हरिद्वार जाने के लिए रायवाला इलाके में किसी ऑटो का इंतज़ार कर रहे थे। इस मामले में पुलिस ने कार चालक को कुछ ही दूरी पर जाकर पकड़ लिया। हादसे के घायलों को ऋषिकेश के एम्स अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल कराया गया है।
जानकारी के अनुसार मुरादाबाद जिले से स्काउट-गाइड का एक दल अपने छः दिवसीय प्रशिक्षण कैम्प के लिए देहरादून क्षेत्र के रायवाला इलाके में आया हुआ था। कैम्प खत्म होने के बाद दल के बच्चे रविवार को दोपहर एक बजे हरिद्वार जाने के लिए किसी ऑटो का इंतज़ार कर रहे थे। हरिद्वार से इन बच्चों को मुरादाबाद की ट्रेन पकड़नी थी। लेकिन इसी बीच इन बच्चों को एक तेज रफ्तार से जा रही बेकाबू कार ने टक्कर मारकर बुरी तरह से रौंद दिया। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची आरपीएफ पुलिस ने स्थानीय पुलिस की मदद से सभी बच्चों को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया।
बताया जा रहा है कि सभी बच्चे मुरादाबाद डिवीजन के हैं और रायवाला में इनका पिछले 6 दिन से स्काउट गाइड का कैंप चल रहा था। रविवार को कैंप खत्म होने के बाद यह सभी बच्चे हरिद्वार जाने के लिए सड़क पर ऑटो का इंतजार कर रहे थे।
आरपीएफ के एएसआई आर सी मंजेड़ा ने बताया कि हरिद्वार से इन्हें मुरादाबाद जाने के लिए ट्रेन लेनी थी। दूसरी ओर पुलिस ने शांतिकुंज के पास से बच्चों को रौंदने वाले इस कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है।