ब्रेकिंग: रक्षाबंधन मनाने बहन के घर पहुंचे दो युवकों की नदी में बहने से मौत, तीन ​किमी दूरी से शव किये बरामद

डेस्क। हल्द्वानी के अमृतपुर के पास गौला नदी में नहाने गये दो युवक नदी के तेज बहाव में बह गये। करीब तीन ​किमी की दूरी…

डेस्क। हल्द्वानी के अमृतपुर के पास गौला नदी में नहाने गये दो युवक नदी के तेज बहाव में बह गये। करीब तीन ​किमी की दूरी पर युवकों का शव मिला। आनन फानन में दोनों युवकों को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
जानकारी मुताबिक बरेली निवासी दो युवक रक्षाबंधन के पर्व के अवसर पर हल्द्वानी में अपनी बहन के घर आये थे। पहले दिन बहन ने भाईयों के हाथों में राखी बांधी लेकिन किसे पता था कि एक दिन बाद वह मौत उनकों अपने आगोश में ले लेगी। घटना आज दिन की है दोनों युवक नहाने के लिए अमृतपुर गौलानदी पहुंचे लेकिन तैराकी नहीं आने से दोनों नदी के तेज बहाव में बह गये। आस पास के लोगों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल पायी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने करीब तीन किमी दूरी पर स्थित गुलाब घाटी के पास पुलिस ने रेसक्यू कर युवकों को नदी से बहार निकाला। आनन—फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना से युवकों के परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो—रो कर बुरा हाल है।