ब्रेकिंग: एसएसजे परिसर में दो छात्र गुटों के बीच मारपीट, जान से मारने की धमकी को लेकर छात्र ने कोतवाली में सौंपी तहरीर

अल्मोड़ा। एसएसजे परिसर में सोमवार को एक ही छात्र संगठन के दो गुट आपस में भीड़ गये। देखते ही देखते मामला मारपीट पर उतर आया।…

ssj photo 1

अल्मोड़ा। एसएसजे परिसर में सोमवार को एक ही छात्र संगठन के दो गुट आपस में भीड़ गये। देखते ही देखते मामला मारपीट पर उतर आया। इस दौरान दोनों गुटों ने एक दूसरे के साथ जमकर मारपीट की। बाद में मामला कोतवाली तक जा पहुंचा। जहां एक छात्र ने कोतवाली में तहरीर सौंप अभाविप के एक पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष समेत कई छात्र नेताओं पर उसे जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया।
एसएसजे में आगामी छात्रसंघ चुनाव को लेकर छात्र संगठन अपनी—अपनी तैयारियों में जुटे हुए है। ​अलग—अलग पदों के लिए तैयारी कर रहे कई छात्र प्रचार कर छात्र—छात्राओं को उनके समर्थन में आने को लुभा रहे है। जानकारी मुताबिक सोमवार को दिन में अभाविप से छात्रसंघ अध्यक्ष के पद के लिए तैयारी कर रहे एक छात्र ने कॉलेज की एक छात्रा से दूसरे गुट का समर्थन न कर उसका समर्थन करने को कहा। आरोप है कि छात्र ने उससे बदतमीजी भी की। जिस पर छात्रा रोने लगी। उसने दूसरे गुट के छात्रों से इसकी शिकायत की। ​जिसके बाद दोनों गुटों के बीच बहस हो गई। देखते ही देखते दोनों गुट के समर्थक आपस में भीड़ गये। दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची। कई घंटो तक परिसर में अराजकता का माहौल रहा। इसके बाद एक गुट कोतवाली में जा पहुंचा। जहां एक छात्र ने पुलिस को उसके साथ मारपीट करने तथा उसे जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया। जिसमें अभाविप के एक पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष का नाम भी शामिल है। पुलिस ने दोनों गुटों के समर्थकों को कोतवाली बुलाया। जिस छात्रा ने बदतमीजी करने का आरोप लगाया था उससे भी पुलिस ने पूछताछ कर जानकारी जुटाई। देर शाम दोनों गुटों ने आपसी समझौता कर मामले का निस्तारण कर लिया। एसएसआई धीरेंद्र कुमार पंत ने बताया कि दोनों छात्र गुटों ने आपस में बातचीत कर समझौता कर लिया था।