ब्रेकिंग: बिना अनु​मति के जुलूस निकालने व शांतिभंग करने पर एसएसजे के दो छात्रनेता गिरफ्तार, मचा हड़कंप

अल्मोड़ा। शांति व्यवस्था भंग करने पर पुलिस ने एसएसजे के दो तथाकथित छात्र नेताओं को गिरफ्तार किया है। दोनों पर बिना अनुमति के जुलूस निकालने…

अल्मोड़ा। शांति व्यवस्था भंग करने पर पुलिस ने एसएसजे के दो तथाकथित छात्र नेताओं को गिरफ्तार किया है। दोनों पर बिना अनुमति के जुलूस निकालने का आरोप है। दोनों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
जानकारी मुताबिक इस बार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संगठन से एसएसजे परिसर में अध्यक्ष पद हेतु तैयारी कर रहे आशीष जोशी आज माल रोड चौघानपाटा से जुलूस निकाल रहे थे। इसकी भनक लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रनेता आशीष जोशी व गोपाल सिंह धामी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद छात्रों में हड़कंप मचा हुआ है। कोतवाली पुलिस ने बताया कि आशीष जोशी व गोपाल सिंह धामी ने जुलूस के लिए अनुमति नहीं ली थी। वह बिना अनुमति के छात्रसंघ चुनाव से सम्बन्धित जुलुस निकालकर शांतिभंग कर रहे थे। जो कि लिंगदोह कमेटी के नियमों के खिलाफ है। शांतिभंग करने पर दोनों को एसआई ओमप्रकाश नेगी व एसआई देवेन्द्र राणा ने धारा 107/116/151 सीआरपीसी के अन्तर्गत चौघानपाटा से गिरफ्तार कर न्यायालय
में पेश किया जा रहा है।