पुंछ में चल रहे एक आपरेशन के दौरान उत्तराखंड के दो जवानों के शहीद होने की सूचना आ रही हैं गए।
सर्च आपरेशन के दौरान नरेंद्रनगर जिला टिहरी निवासी 26 वर्षीय विक्रम सिंह और चमोली जिले की पोखरी तहसील त्रिशुला निवासी योगंबर सिंह शहीद हो गये।
दोनो के जवानो मारे जाने की सूचना उनके घर में पहुंचने के बाद से पूरे इलाके में शोक की लहर है।