Two die after consuming poison
हल्द्वानी, 13 नवंबर 2021- हल्द्वानी में दो अलग-अलग जगहों पर दो लोगों ने जहर (poison)खाकर जान दे दी।
यह दोनो ही घटनाएं हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र की है। यहां चंद्रा कॉलोनी निवासी 59 वर्षीय भुवन चन्द्र ने अज्ञात कारणों से विषाक्त पदार्थ (poison) का सेवन कर लिया ।
घटना में उसकी मौत हो गई वहीं दूसरी तरफ धान मिल स्थित शिवाजी कॉलोनी के 20 वर्षीय अमिताभ ने भी अज्ञात कारणों से जहरीले पदार्थ का सेवन कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेते हुए शवों को पुलिस ने पंचनामा भरकर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दोनों के ही मौत के पीछे अभी कोई कारण पता नहीं लग सका है।