टनकपुर। टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में मलबा आने से यातायात बाधित होने की सूचना है। पर्वतीय क्षेत्रों में अधिक वर्षा के कारण टनकपुर से 4 किलोमीटर दूर बाटना गाड़ में सुबह 6 बजे से मलबा आने से यातायात बाधित हो गया। कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने बताया कि बाटनागाड़ में मलबा आने के कारण सुबह 6 बजे से वाहनों का आवागमन बंद है। जेसीबी मशीनों से मलबा हटाया जा रहा हैं।