नैनीताल जा रहे पर्यटकों के वाहन आपस में भिड़े 5 घायल

कालाढूंगी। नैनीताल जा रहे पर्यटकों के वाहन आपस में भिड़ने से 5 पर्यटक घायल हो गए। घटना कालाढूंगी के पास की है। जब कालाढूंगी से…

IMG 20190627 WA0008

कालाढूंगी। नैनीताल जा रहे पर्यटकों के वाहन आपस में भिड़ने से 5 पर्यटक घायल हो गए। घटना कालाढूंगी के पास की है। जब कालाढूंगी से नैनीताल जा रहे पर्यटकों की कार आपस में ठुक गयी।

IMG 20190627 WA0007

गुरुवार सुबह काशीपुर निवासी राहुल सिंह अपनी कार संख्या यूके 18 एच 3092 से नैनीताल जा रहे थे । उनके वाहन ने कालाढूंगी क्रॉस ही किया था कि नैनीताल से वापस आ रही कार संख्या डीएल 10 सीटी 1431 से उनके वाहन के भिड़ंत हो गयी। नैनीताल से उक्त कार के पीछे आ रही कार संख्या सीएचओ आईबीटी 8753 व कार संख्या डीएल सीएक्स 1906 वाहन के चालक स्पीड कण्ट्रोल नहीं कर सके और पीछे से वाहनों में टक्कर मार दी।

https://uttranews.com/2019/06/26/elephant-stunt-in-ramnagar-uttrakhand/

हादसे में काशीपुर निवासी राहुल सिंह,वैशाली इन्क्लेव नई दिल्ली निवासी सुरेंद्र पुत्र भीम सिंह, सुशीला पत्नी सुरेंद्र, सावित्री देवी पत्नी बंशी प्रसाद, सृष्टि पत्नी चमन राम घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस व राहगीरों ने 108 सेवा की मदद से घायलों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया। हादसे में चारों कारें क्षतिग्रस्त हुई है।

https://uttranews.com/2019/06/27/dead-body-found-in-hawalbagh-almora/