देहरादून, 3 जनवरी 2021
उत्तराखंड में कोरोना के लगातार बढ़ते केस एक बार फिर से चिंता का विषय बने हुए है। विगत कुछ दिनों से कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे है। विगत दिवस ही कोरोना के 259 नए केस सामने आये है।इसने सरकार की चिंता बहुत बढ़ गयी है।
केंद्र सरकार हर महीने आपको देगी 5 हजार रुपए, जानिए किसे और कैसे मिलेंगे ये पैसे
पिछले दिन ही नैनीताल जिले के नवोदय विद्यालय में 85 नए कोरोना केस मिलने के बाद स्कूलों में कोरोना को लेकर चिंताए फिर से बढ़ गयी हैं। इन सभी चिंताओं को लेकर उत्तराखण्ड की अस्थायी राजधानी देहरादून के सचिवालय में स्वास्थ्य विभाग की एक बैठक आयोजित हो रही है। संभावना जतायी जा रही है कि इस बैठक में स्कूलों को लेकर कोई अहम फैसला आ सकता हैं। साथ ही उत्तराखण्ड में कोरोना को लेकर गाइडलाइन में बदलाव किये जाने की भी संभावना व्यक्त की जा रही है।