डेस्क। कालाढूंगी थाने से स्मैक आरोपी के फरार होने वाले मामले में तीन पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है। एसएसपी सुनील कुमार मीणा ने एक हेड कांस्टेबल, एक महिला कांस्टेबल समेत कुल तीन पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है।
मालूम हो कि बीते दिनों कालाढूंगी थाने से देर रात स्मैक तस्कर का एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। पेट दर्द की बात पर आरोपी को हवालात से बाहर कार्यालय में बैठाया गया। जहां पुलिसकर्मियों की अनुपस्थिति में मौका देखते ही आरोपी फरार हो गया था। इधर एसएसपी मीणा ने एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव को मामले की जांच सौंपी है। पुलिस की कई टीमें दबिश दे रही है। फिलहाल आरोपी का कुछ भी सुराग नहीं लग पाया है।