ब्रेकिंग— अल्मोड़ा में तीन नये corona positive,सात पहुंची संख्या

अल्मोड़ा, 23 मई 2020, Breaking – Three new corona positives in Almora अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में तीन लोगों के कोरोना सैंपल की जांच रिपोर्ट पॉ​जिटिव आई…

corona

अल्मोड़ा, 23 मई 2020, Breaking – Three new corona positives in Almora

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में तीन लोगों के कोरोना सैंपल की जांच रिपोर्ट

पॉ​जिटिव आई है। इस तरह से अब अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव (corona positive) मरीजों की कुल संख्या 7 हो गई है जिसमें से 2 लोग स्वस्थ होकर पूर्व में घर जा चुके है।

कोरोना पॉजिटिव पाये गये तीनों लोग रानीखेत क्षेत्र के है और हाल ही में बाहरी क्षेत्रों से वापस लौटे है। तीनों की ट्रेवल हिस्ट्री और संपर्क में आये लोगों का पता लगाया जा रहा है।

गौरतलब है कि पूर्व में रानीखेत में जमात से लौटे एक ​व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उसे कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में उसकी हालत ठीक होने पर अस्पताल से छुट्टी दे ​दी गई थी। एक मरीज को बीते कल 22 मई को हालत ठीक होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अब जनपद में 5 एक्टिव केस है।