ब्रेकिंग : अंतिम संस्कार के लिये जा रहा वाहन गिरा गहरी खाई में : दस की मौत

चमोली । अंतिम संस्कार के लिये जा रहा वाहन गहरी खाई में गिरने से दस लोगों की मौत की सूचना है। घटना देवाल घेस मोटर…

advt

चमोली । अंतिम संस्कार के लिये जा रहा वाहन गहरी खाई में गिरने से दस लोगों की मौत की सूचना है। घटना देवाल घेस मोटर मार्ग के पास कालाताल की बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार चमोली जिले के वलाण गांव में पदम सिंह की शनिवार को मौत हो गई थी। रविवार की सुबह उनके शव को अंतिम संस्कार के लिये एक मैक्स वाहन में ले जाया जा रहा था। अचानक देवाल घेस मोटर मार्ग में काला ताल के पास मैक्स अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। दुर्घटना में दस लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। दुर्घटना में 6 लोग घायल बताये जा रहे है। बताया जा रहा है कि मैक्स में 18 लोग सवार थे।

advt