ब्रेकिंग : अस्पताल में इलाज के दौरान तीन लोगों की मौत, शव पोस्टमार्टम को भेजे

हल्द्वानी सहयोगीसुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में इलाज के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में एक युवती, महिला व एक युवक…

हल्द्वानी सहयोगी
सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में इलाज के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में एक युवती, महिला व एक युवक शामिल है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में ले लिया है।
जानकारी मुताबिक बीते दिनों उत्तरप्रदेश की मुरादाबाद निवासी सबनूर पुत्री इरफान उम्र 15 वर्ष, रीना पत्नी वीरपाल उम्र 32 को संदिग्ध परिस्थितियों में झुलसने के बाद अस्पताल भर्ती किया गया। जहां दोनों का इलाज चल रहा था। लेकिन बुधवार को दोनों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। इसके अलावा पिथौरागढ़ अस्पताल से एसटीएच को रेफर किया गया वीरेंद्र सिंह उम्र 38 वर्ष की भी इलाज के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वीरेंद्र को बीते दिनों हार्टअटैक आया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में ले लिया है। पंचनामा भर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।