ब्रेकिंग— देहरादून में सिपाही की मौत (Death), पुलिस महकमे में शोक की लहर

देहरादून, 05 मई 2020देहरादून में कोरोना वारियर्स की भूमिका निभाते हुए एक सिपाही की मौत (Death) हो गई. सिपाही सड़क हादसे में घायल हो गया…

police 1

देहरादून, 05 मई 2020
देहरादून में कोरोना वारियर्स की भूमिका निभाते हुए एक सिपाही की मौत (Death)
हो गई. सिपाही सड़क हादसे में घायल हो गया था. जिसकी आज अस्पताल में उपचार के दौरान मौत (Death) हो गई.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक देहरादून में तैनात पुलिस कांस्टेबल संजय कुमार गुर्जर बीती सोमवार की रात बिधोरली क्वारंटीन सेंटर में पीपीई किट देने गया था. वापसी में वह सड़क हादसे का शिकार हो गया.

घायल सिपाही को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया. हादसे में उसके शरीर में कई जगह गंभीर चोटें आई थी. घायल सिपाही ने मंगलवार यानि आज दोपहर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
​​

सिपाही संजय गुर्जर की मौत (Death) से पुलिस महकमे में शोक की लहर है. बताया जा रहा है कि सिपाही 2006 में पुलिस में भर्ती हुआ था.