almora breaking 20 april 2020
कोरोना (corona) संक्रमण को रोकने के लिए निस्वार्थ सेवा करने वाली अल्मोड़ा की मेडिकल टीम के सैंपल भी जांच के लिए भेजे गए है.
यह कार्य केवल एहतियात के लिए किया जा रहा है ताकि उपचार में जुटी रही टीम को किसी भी प्रकार का संक्रमण होने की स्थिति में उपचारात्मक सेवा दी जा सके.
जानकारी के मुताबिक मेडिकल टीम के 8 लोगों के सैंपल जांच को भेजे गए हैं. मेडिकल टीम की अथक सेवा के बाद एक पाँजीटिव निगेटिव होकर डिस्चार्ज हो चुका है.इसके अलावा एक अन्य संदिग्ध का सैंपल जांच को भेजा गया है .
अब तक अल्मोड़ा से कुल 63 सैंपल भेजे गए हैं.
54 की रिपोर्ट निगेटिव आई है जबकि 9 सैंपल्स की रिपोर्ट आनी है. यह सभी 9 सैंपल आज सोमवार को भेजे गए हैं.