ब्रेकिंग :पूर्णागिरि दर्शन के लिए आए श्रद्धालु की मौत

टनकपुर। काली कुमाऊं केें प्रसिद्ध पुर्णागिरी मंदिर में दर्शन के लिए आये श्रद्धालु की मौत की खबर है। मृतक लालाराम आयु 40 वर्ष पुत्र भवानी…

टनकपुर। काली कुमाऊं केें प्रसिद्ध पुर्णागिरी मंदिर में दर्शन के लिए आये श्रद्धालु की मौत की खबर है। मृतक लालाराम आयु 40 वर्ष पुत्र भवानी सिंह जिला पीलीभीत निवासी बताया जा रहा है। वह सोमवार को पूर्णागिरि मंदिर दर्शन के लिए आया था। वह परिवार के साथ पुर्णागिरी दर्शन के लिए जाते समय काली मंदिर से कुछ दूर मुख्य मंदिर के पास एक किनारे की ओर बैठा। और किनारे पर बैठते ही वह लगभग 40 मीटर गहरी खाई में जा गिरा।

https://uttranews.com/2019/06/16/amazing-when-the-verdict-on-the-testimony-of-the-cow/

पुलिस और मंदिर समिति के स्वयंसेवको ने बड़ी मशक्क्त कर उसे बाहर निकाला। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। टनकपुर थाने के कोतवाल चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो चुकी थी। पुलिस शव को कब्जे में लेकर संयुक्त चिकित्सालय टनकपुर ले आयी। बाद में शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया।

https://uttranews.com/2019/05/11/bloody-for-bageshwar-was-saturday-another-vehicle-crashed/