ब्रेकिंग : बुलेट व मैक्स वाहन की टक्कर मेंं एक की मौत तीन घायल

शाकिर हुसैन कालाढूंगी। उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नही ले रहे है। कालाढूंगी कोटाबाग मार्ग में शुक्रवार को एक बुलेट व मैक्स की…

road accident in kaladhungi 1

शाकिर हुसैन

कालाढूंगी। उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नही ले रहे है। कालाढूंगी कोटाबाग मार्ग में शुक्रवार को एक बुलेट व मैक्स की हुई जबरदस्त भिड़ंत में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मैक्स में बैठे दो लोग भी घायल बताये जा रहे है। तेजी से आ रहे बुलेट को बचाने के प्रयास में मैक्स वाहन जंगल में घुस गया। जानकारी के अनुसार पतलिया कोटाबाग निवासी हिमांशु पुत्र गिरीश चंद्र (28) व उसका साथी पवन आर्या पुत्र किशोरी राम (20) अपनी बुलेट संख्या यूके 04 ण्बी 4495, से कालाढूंगी की तरफ आ रहे थे तभी बजरी रोड के पास बाजार की तरफ से कोटाबाग को जा रही एक मैक्स कार सख्या यूके 04 टीए5382 के सामने बुलेट टकरा गयी। तेज गति से बुलेट को आती देख मैक्स कार चालक ने उनको बचाने के प्रयास में मैक्स को जंगल की तरफ मोड़ दिया। घटना में गंभीर घायल बुलेट सवार पवन आर्या व हिमांशु को राहगीरों द्वारा कालाढूंगी अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने पवन को मृत घोषित कर दिया तथा हिमांशु को गंभीर हालत में 108 सेवा से हल्द्वानी रेफर कर दिया गया।

road accident in kaladhungi

इधर मैक्स कार में सवार कमल तिवारी, नवीन चंद्र, वीरेंद्र भी घायल हो गए जिन्हें अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत ने अस्पताल व मौके पर जाकर मामले की जानकारी ली तथा मृतक के परिजनों को बुलाकर मृतक का पंचामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी भिजवाया। एसईओ महंत ने बताया कि मौके से दोनों वाहनों को थाने लाया गया है। मामले की जांच की जा रही है अभी किसी की तरफ से रिपोर्ट नहीं दी गयी है।

https://uttranews.com/2019/08/30/snake-bites-teenager-cutting-grass-in-the-field-hospitalized/