Breaking -डेढ़ लाख की अवैध लकड़ी के साथ एक गिरफ्तार

पिथौरागढ़। डीडीहाट में पुलिस ने अवैध तरीके से परिवहन की जा रही चीड़ के 63 तख्ते और 56 बल्लियां बरामद की हैं। बरामद लकड़ी की…

One arrested with illegal wood worth 1.5 lakh


पिथौरागढ़। डीडीहाट में पुलिस ने अवैध तरीके से परिवहन की जा रही चीड़ के 63 तख्ते और 56 बल्लियां बरामद की हैं। बरामद लकड़ी की कीमत लगभग 1 लाख 50 हजार रुपये आंकी गई है।


डीडीहाट कोतवाली क्षेत्र में प्रभारी निरीक्षक हिमांशु पंत के नेतृत्व में टीम गमस्याल धार-पमस्यारी रोड पर चैकिंग कर रही थी। इस दौरान ट्रक संख्या यूके 03सीए-0923 को चेक किया गया, जिसमें चालक भवान कुमार आर्या निवासी केमू स्टेशन डीडीहाट चीड़ की अवैध लकड़ी भरकर ले जा रहा था। कुल 119 लकड़ी ट्रक से बरामद की गई। पुलिस ने ट्रक व लकड़ी कब्जे में लेकर चालक सहित अग्रिम कार्यवाही के लिए वन विभाग के सुपुर्द कर दिया है। एसपी लोकेश्वर सिंह का कहना है कि अवैध तस्करी और नशा के सौदागरों के खिलाफ पुलिस का अभियान जिले में जारी है।