नैनीताल। उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद्, रामनगर ने डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2020-21 का परिणाम जारी कर दिया है। परिषद की वेबसाइट https://ubse.uk.gov.in/pages/display/90-departmental-exam–utet पर रिजल्ट देखा जा सकता है।
हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
सचिव उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर नैनीताल की ओर से जारी सूचना के अनुसार दिनांक 25 मई 2022 को आयोजित द्विवर्षीय डिप्लोमा इन एलीमैन्टरी एजूकेशन (D.EL.Ed.) प्रशिक्षण हेतु आयोजित प्रवेश परीक्षा 2020-21 का परिणाम (योग्यता / चयन सूची) अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाइन आवेदन-पत्र / परीक्षा उत्तर-पत्रक में अंकित की गई सूचनाओं के आधार पर तैयार कर घोषित किया गया है।