Breaking news- उत्तराखण्ड पीसीएस मुख्य परीक्षा की तिथि में हुआ बदलाव

देहरादून। उत्तराखंड पीसीएस मुख्य परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य सिविल /…

Ukpsc

देहरादून। उत्तराखंड पीसीएस मुख्य परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य सिविल / प्रवर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा 2021 हेतु दिनांक 20 अगस्त, 2022 से 23 अगस्त. 2022 की निर्धारित तिथियां में बदलाव कर दिया है।

आयोग की ओर से जारी सूचना के अनुसार मुख्य परीक्षा की तिथियों को स्थगित करने विषयक कतिपय अभ्यर्थियों के प्रत्यावेदनों पर सम्यक विचारोपरान्त मा० आयोग द्वारा अभ्यर्थियों के हित एवं मा० उच्च न्यायालय में योजित रिट याचिका संख्या 434 / 2022 में पारित आदेश दिनांक 02.08.2022 के आलोक में अभ्यर्थियों के प्रकरणों के निस्तारण में लगने वाले आवश्यक समय के दृष्टिगत मुख्य परीक्षा हेतु निर्धारित उक्तांकित तिथियों को स्थगित करते हुए प्रश्नगत परीक्षा दिनांक 14 से 17 अक्टूबर, 2022 तक आयोजित की जायेगी।

आयोग के सचिव की ओर से कहा गया है कि वेबसाइट से मुख्य परीक्षा की संशोधित तिथियों के सापेक्ष प्रवेश पत्र डाउनलोड करने सम्बन्धी सूचना पृथक से आयोग की वेबसाइट एवं दैनिक समाचार पत्रों के माध्यम से प्रसारित की जायेगी। जारी सूचना नीचे देखी जा सकती है –

IMG 20220804 211233