ब्रेकिंग न्यूज: अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी कार, तीन घायल

डेस्क। मसूरी से देहरादून की ओर जा रही एक कार अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। जिसमें तीन लोग घायल हो गये। एक की हालत…

car accident 1

डेस्क। मसूरी से देहरादून की ओर जा रही एक कार अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। जिसमें तीन लोग घायल हो गये। एक की हालत गंभीर होने से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
जानकारी मुताबिक कार संख्या यूके 07टी— 9493 मसूरी से देहरादून की ओर जा रही थी। दिन में करीब 12 बजे अचानक मसूरी झील के पास अनियंत्रित होकर कार सड़क पर पलट गई। जिसमें सवार तीन लोग घायल हो गए। हादसे में एक 24 वर्षीय तेजपाल निवासी अलमस धनोल्टी गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसे देहरादून हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। अलबत्ता कार के सड़क पर रूकने से बड़ा हादसा होने से टल गया। मसूरी पुलिस इंचार्ज भावना कैंथोला ने बताया कि घटना में दो लोग सुरक्षित है जबकि एक ही हालत गंभीर है उसका इलाज चल रहा है मामले की जांच की जा रही है।