Breaking news- कैंची पाडली के पास सड़क हादसा, बाइक सवार दो की मौत

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा हल्द्वानी रोड पर एक हादसे की सूचना है। बुधवार शाम अल्मोड़ा भवाली हाइवे स्थित कैंची पाडली (रातीघाट कैची) में मेक्स वाहन और बाइक…

Skeleton found in forest in uttarakhand

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा हल्द्वानी रोड पर एक हादसे की सूचना है। बुधवार शाम अल्मोड़ा भवाली हाइवे स्थित कैंची पाडली (रातीघाट कैची) में मेक्स वाहन और बाइक में जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार दो लोगो की मौत हो गई। हादसे में बाइक के परचखे उड़ गए।

घटना की सूचना लोगो ने पुलिस व 108 को फोन पर दी। हादसे के बाद बाइक सवार दोनो को खैरना अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। जानकारी के अनुसार मेक्स मुनस्यारी से हल्द्वानी जा रही थी। वहीं बाइक सवार अल्मोड़ा जा रहे थे।