ब्रेकिंग न्यूज: रोडवेज बस और बाइक की हुई जोरदार भीड़ंत, हादसे में युवक की दर्दनाक मौत, एक घायल

डेस्क। नैनीताल जिले में कालाढूंगी-रामनगर हाईवे पर चूनाखान के पास रोडवेज व बाइक की आपस में हुई जोरदार टक्कर में एक युवक की मौत हो…

Road Accident

डेस्क। नैनीताल जिले में कालाढूंगी-रामनगर हाईवे पर चूनाखान के पास रोडवेज व बाइक की आपस में हुई जोरदार टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। जबकि एक युवक घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार हल्दूचौड़ निवासी मृतक विवेक चोपड़ा पुत्र चंदशेखर चोपड़ा और रक्षित सनवाल पुत्र मनोहर दत्त सनवाल निवासी लालकुआं बाइक से रामनगर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान बस को ओवरटेक करने के दौरान बाइक रोडवेज बस से जा टकराई। जिसमें विवेक की मौके पर मौत हो गई। जबकि रक्षित सनवाल गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद आस पास के लोगों की मौके पर काफी भीड़ एकत्रित हो पड़ी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया।