ब्रेकिंग न्यूज: मुंह मांगे दामों पर छात्रों को बेचते थे स्मैक, पुलिस ने तीन तस्कर धर दबोचे, आरोपियों से पूछताछ जारी

छात्रों को बेचते थे स्मैक

देहरादून। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत दून पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। जहां छात्रों को स्मैक सप्लाई करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है। पुलिस मामले में आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही हैं पुलिस स्मैक डीलरों से संबंधित सूचना जुटा रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के आदेशानुसार जनपदभर में मादक पदार्थों की सप्लाई करने वाले अभियुक्त, जमानत पर छूटे अभियुक्तों के सत्यापन एवं तस्करी में लिप्त अपराधियों की धरपकड़ के लिये पुलिस टीमो का गठन किया गया। बीती रात थानाध्यक्ष नेहरू कॉलोनी के नेतृत्व में रात्रि में चेकिंग अभियान के दौरान थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने मेहताब उर्फ बॉब उम्र 21 वर्ष पुत्र नूर खान निवासी शिवपुरी कॉलोनी, थाना रायपुर देहरादून से 12.5 ग्राम स्मैक, सोहेल कुरेशी उम्र 19 वर्ष पुत्र राशिद कुरैशी निवासी जैन प्लॉट, थाना रायपुर देहरादून से 9.8 ग्राम स्मैक तथा पंकज कुमार उम्र 26 वर्ष पुत्र सत्येंद्र कुमार निवासी जैन प्लॉट वाणी विहार, थाना रायपुर देहरादून से 26 ग्राम स्मैक बरामद की है।

https://uttranews.com/2019/12/09/sad-11th-student-hanged-her-life-family-members-created-chaos-sent-dead-body-for-post-mortem/

कुल 48.3 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। मामले में तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी गई है। पकड़े गए स्मैक की कुल कीमत ढाई लाख तक आंकी जा रही है।

इधर पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह खुद नशे के आदी हैं और स्मैक का नशा करने वाले छात्र महंगे दामो पर उनसे स्मैक खरीदते है। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह मीरगंज बरेली से स्मैक खरीद कर लाते है खुद पीते है और छात्रों को भी बेचते है। पुलिस आरोपियों से रामपुर बरेली के स्मैक डीलरों के संबंध मे पूछताछ कर सूचना संकलित कर रही है। साथ ही आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है।


पुलिस टीम में क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी पल्लवी त्यागी, थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी, एसआई प्रवीण पुंडीर चौकी प्रभारी जोगीवाला, एसआई आशीष रावत चौकी प्रभारी बाईपास, एसआई जयवीर सिंह, कांस्टेबल विजय, गम्भीर, दीप प्रकाश, प्रवीण, तेजपाल, राजेश रावत तथा अरविंद भट्ट आदि मौजूद थे।

उत्तरा न्यूज की फीड व्हाट्सएप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर फीड लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज ‘उत्तरा न्यूज’ व न्यूज ग्रुप uttra news से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें|
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube पर uttranews को सब्सक्राइब करें…….


इसे भी पढ़ें

https://uttranews.com/2019/12/09/breaking-news-innocent-playing-outside-the-house-here-suddenly-disappeared-family-members-expressed-apprehension-about-kidnapping-police-clashes/