ब्रेकिंग न्यूज: सिरफिरे ने चाकू दिखाकर 40 बच्चों से भरी स्कूल बस को किया हाइजैक, स्कूल में भी मचाया जमकर उत्पात

डेस्क। भगवानपुर क्षेत्र के एक पब्लिक स्कूल के 40 छात्र—छात्राओं का अपहरण करने के प्रयास का मामला सामने आया है। सुबह बच्चों को स्कूल ले…

डेस्क। भगवानपुर क्षेत्र के एक पब्लिक स्कूल के 40 छात्र—छात्राओं का अपहरण करने के प्रयास का मामला सामने आया है। सुबह बच्चों को स्कूल ले जा रही बस के चालक पर चाकू से हमला कर ए​क सिरफिरा बस को भगा ले गया। बाद में बस समेत स्कूल पहुंचकर प्रधानाचार्य व शिक्षकों पर हमला करने का प्रयास किया। इधर घटना की सूचना मिलते ही अभिभावकों में हड़कंप मच गया।
मामला भगवानपुर शेरपुर गांव में ग्राफिक पब्लिक स्कूल चुड़ियाला का है। स्कूल में स्थानीय बच्चों से लेकर सहारनपुर जिले के कई गांवों के बच्चे भी पढ़ते हैं। शनिवार की सुबह स्कूल बस चालक स्कूली बच्चों को लेने गया था। बच्चों के बैठने के बाद गांव का ही एक और व्यक्ति बस में चढ़ गया। चालक ने विरोध किया तो सिरफिरे ने उसके साथ मारपीट कर दी। चाकू से हमला कर उसे सड़क में फेंक दिया और बस को भगा ले गया। वही बच्चों ने चीख पुकार मचाना शुरू कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर स्कूल प्रबंधन के हाथ—पांव फूल गये। लेकिन कुछ देर बाद सिर​फिरा बच्चों से भरी स्कूल बस को लेकर स्कूल पहुंच गया। जहां उसने प्रधानाचार्य पर हमला करने की कोशिस की। हमले में सफल नहीं होने पर बाद में स्कूल की छत में चढ़कर जमकर उत्पात मचाया। आनन—फानन में पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर थाना प्रभारी संजीव थपलियाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने स्कूल की छत पर चढ़े सिरफिरे पर काबू पाया। पूछताछ में उसकी पहचान संदीप कुमार निवासी ग्राम आभा थाना गागलहेड़ी, जिला सहारनपुर उप्र बताया। थाना प्रभारी संजीव थपलियाल ने बताया कि आरोपी युवक से पूछताछ की जा रही है।