मौसम विभाग ने प्रदेशभर में भारी बारिश, बर्फबारी व ओलावृष्टि होने की संभावना के चलते रेड अलर्ट जारी किया है। जिसमें मंगलवार यानि आज कई स्थानों पर बर्फबारी, बारिश व ओलावृष्टि तथा बुधवार यानि 8 जनवरी को शीत दिवस की चेतावनी जारी की गई है। पिछले दो दिनों से प्रदेशभर में हाड़ कंपाने वाली ठंड का प्रकोप है।
आप हमारे फेसबुक पेज ‘उत्तरा न्यूज’ व न्यूज ग्रुप uttra news से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें|
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube पर uttranews को सब्सक्राइब करें…….