ब्रेकिंग न्यूज: उत्तराखंड में भारी बर्फबारी व बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी, यहां पुलिस की अतिरिक्त फोर्स तैनात

उत्तराखंड में भारी बर्फबारी व बारिश

उत्तरा न्यूज डेस्क
मौसम विभाग ने प्रदेशभर में भारी बारिश, बर्फबारी व ओलावृष्टि होने की संभावना के चलते रेड अलर्ट जारी किया है। जिसमें मंगलवार यानि आज कई स्थानों पर बर्फबारी, बारिश व ओलावृष्टि तथा बुधवार यानि 8 जनवरी को शीत दिवस की चेतावनी जारी की गई है। पिछले दो दिनों से प्रदेशभर में हाड़ कंपाने वाली ठंड का प्रकोप है।

मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 7 और 8 जनवरी को प्रदेशभर में बारिश, ओलावृष्टि और बर्फबारी होगी। 7 जनवरी को देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, पौड़ी और नैनीताल में ओलावृष्टि हो सकती है। आठ जनवरी को 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी का रेड अलर्ट जारी किया गया है। अगले दो दिन प्रदेशभर में शीत दिवस रहने का अनुमान जताया गया है।

मुक्तेश्वर में न्यूनतम तापमान माइनस 2 तथा जोशीमठ में माइनस 1 डिग्री तक पहुंच गया है।​ जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक अल्मोड़ा में मंगलवार यानि आज न्यूनतम तापमान 4 डिग्री दर्ज किया गया है जबकि अधिकतम तापमान 7 डिग्री है।

इसके अलावा प्रदेशभर में ठंड का भयंकर प्रकोप है। ठंड के बढ़ते प्रकोप के चलते जनजीवन अस्त—व्यस्त होना शुरू हो गया है।

इधर मसूरी और धनोल्टी में बर्फबारी के अलर्ट के चलते अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गई है। सीओ मसूरी को मसूरी में कैंप करने को कहा गया है, ताकि सैलानियाें को किसी तरह की दिक्कत का सामना ना करना पड़े। डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि अगले दो दिन बर्फबारी का इनपुट है। ऐसे में सैलानियों में काफी संख्या में पहुंचने की संभावना रहती है।

उत्तरा न्यूज की फीड व्हाट्सएप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर फीड लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज ‘उत्तरा न्यूज’ व न्यूज ग्रुप uttra news से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें|
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube पर uttranews को सब्सक्राइब करें…….