shishu-mandir

ब्रेकिंग न्यूज: मौसम विभाग की चेतावनी के चलते स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित, डीएम ने जारी किए आदेश

UTTRA NEWS DESK
1 Min Read
awkash 1
Screenshot-5

new-modern
gyan-vigyan

नैनीताल। मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए जिलाधिकारी सविन बंसल ने बुधवार को कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक के सभी शैक्षणिक संस्थानों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है। डीएम ने आदेश का पालन कराने को आवश्यक दिशा—निर्देश जारी किए है।

जिलाधिकारी ने बताया कि बीते 26 जनवरी को जारी दिशा—निर्देश एवं भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 29 जनवरी बुधवार को जनपद के उचाई वाले कुछ स्थानों में बर्फबारी व ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है।

उन्होंने बताया कि मौसम की वर्तमान स्थिति व मौसम विभाग की चेतावनी के चलते तथा छात्र—छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बुधवार यानि 29 जनवरी को जनपद के कक्षा 1 से 12 तक के सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।

जबकि प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक एवं समस्त शैक्षणिक व मिनिस्ट्रिीयल कार्मिक निर्धारित समय में अपने कार्यालयों व विद्यालयों में उपस्थित होंगे। डीएम ने बताया कि दिशा—निर्देशों का पालन नहीं करने वाले के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।