Breaking news- पांडेखोला में मिला तेंदुए का बच्चा

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा शहर के पांडेखोला क्षेत्र में एकांत रेस्टोरेंट के पास नाली में एक तेंदुए का बच्चा मिलने की सूचना है। जानकारी के अनुसार लक्ष्मेश्वर…

Breaking news- Leopard baby found in Pandekhola

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा शहर के पांडेखोला क्षेत्र में एकांत रेस्टोरेंट के पास नाली में एक तेंदुए का बच्चा मिलने की सूचना है। जानकारी के अनुसार लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित साह (मोनू), सुनील गोस्वामी एवं अरुण भट्ट को यह तेंदुए का बच्चा मिला जिसको उन्होंने रेस्क्यू कर वन विभाग के वन क्षेत्राधिकारी मोहन राम को इसकी सूचना दी।

सूचना पर वन विभाग की टीम तत्काल से पांडेखोला पहुंची और उसे लेकर रेस्क्यू सेंटर की तरफ चली गई। बताया गया कि शाम को ड्रॉन की सहायता से उसकी मादा तेंदुआ की तलाश कर उस बच्चे को उसकी मां के पास सुरक्षित रूप से पहुंचा दिया जाएगा। इस दौरान सभासद अमित साह (मोनू), सुनील गोस्वामी,अरुण भट्ट,अतुल पांडे नरेंद्र बिष्ट, अनुज साह, वन विभाग की टीम में फॉरेस्टर इंद्रा मर्तोलिया,फॉरेस्टर भुवन टम्टा,किरण तिवारी,मनीष कुमार दिनेश रावत आदि मौजूद रहे।