ब्रेकिंग न्यूज: यहां घर के बाहर खेल रहा मासूम अचानक लापता, परिजनों ने जताई अपहरण की आशंका, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

मासूम अचानक लापता

डेस्क। रुद्रपुर ट्रांजिट कैंप में एक तीन साल के मासूम के अचानक लापता होने की खबर है। काफी ढूढ़खोज के बाद भी बच्चे का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। परिजनों ने मामले को अपहरण से जोड़ते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी है। पुलिस ने मासूम की तलाश शुरू कर दी है। इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक ट्रांजिट कैम्प आजाद नगर निवासी राकेश का तीन साल का पुत्र शिवा रविवार की शाम करीब आठ बजे घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान शिवा वहां से अचानक लापता हो गया। परिजनों ने पड़ोसियों व आस पास के क्षेत्र में मासूम को काफी ढूढ़ा लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका।

https://uttranews.com/2019/12/02/have-you-ever-seen-this-ruthless-love-of-your-sister-knowing-the-reason-you-will-also-cry-this-is-the-case-read-the-whole-news/

कई घंटे बाद भी बच्चे के नहीं मिलने पर घबराएं परिजनों ने आनन—फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी और अपहरण की आशंका जताते हुए पुलिस को तहरीर भी सौंपी। इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस ने तुरंत बच्चे की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने आस पास के कई सीसीटीवी फुटेज भी चे​क किए। बताया जा रहा है कि सीसीटीवी फुटेज में दो लोग बच्चे को ले जाते हुए दिख रहे है। बच्चे का पिता सिडकुल की एक कंपनी में काम करता है।

गौरतलब हो कि इससे पहले 29 नवंबर को हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में घर में सो रहा एक डेढ़ साल का बच्चा अचानक गायब हो गया था। परिजनों की काफी ढूढ़खोज के बाद भी बच्चे का कोई सुराग नहीं लग पाया। पुलिस की गहन जांच के बाद मामले का खुलासा हुआ था जिसमें बच्चे की सगी बहन ही घटना की मुख्य आरोपी निकली। जिसके बच्चे का अपहरण कर उसे गंगनहर में फेंक कर उसे मौत के घाट उतार दिया था। इस केस में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी।

उत्तरा न्यूज की फीड व्हाट्सएप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर फीड लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज ‘उत्तरा न्यूज’ व न्यूज ग्रुप uttra news से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें|
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube पर uttranews को सब्सक्राइब करें…….


इसे भी पढ़ें

https://uttranews.com/2019/12/09/sad-11th-student-hanged-her-life-family-members-created-chaos-sent-dead-body-for-post-mortem/