बताते चले कि क्षेत्र में लंबे समय से गुलदार सक्रिय है कई लोगों को अब तक मार चुका है। तीन माह के भीतर यह चौथी घटना है। बीते वर्ष ही 6 नवंबर को जखोली ब्लॉक का सतनी गांव में 54 वर्षीय व्यक्ति को मारा। 8 नवंबर को जखोली ब्लॉक के बांसी गांव में 35 वर्षीय महिला को मारा तथा 6 दिसंबर 2019 को जखोली ब्लॉक के पपडासू गांव में 50 वर्षीय महिला को मारा।
आप हमारे फेसबुक पेज ‘उत्तरा न्यूज’ व न्यूज ग्रुप uttra news से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें|
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube पर uttranews को सब्सक्राइब करें…….