डेस्क। जंगल घास लेने गई महिला को निवाला बनाने वाला गुलदार ढेर हो गया है। गुलदार बीती रात शिकारी जॉय हुकिल की गोली का शिकार हुआ। गुलदार के मारे जाने से क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है।
गौरतलब है कि बीत 23 अक्टूबर को श्रीनगर के लोअर भक्तियाना निवासी मीनाक्षी नौटियाल उम्र 40 वर्ष पत्नी हरीश धोबीघाट के ऊपर करेंखाल (बछेली) के जंगल में अन्य महिलाओं के साथ घास काटने गई थी। जहां घात लगाकर बैठे गुलदार ने मीनाक्षी पर अटैक कर दिया था और उसे मौत के घाट उतार दिया। जबकि अन्य महिलाओं ने भागकर अपनी जान बचाई। इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल था। गुलदार को व्यक्ति का खून लगने के बाद क्षेत्र में उसकी चहलकदमी और तेज होने की आशंका को लेकर लोग भयभीत थे। ग्रामीणों ने गुलदार को आदमखोर घोषित कर उसे मारने की मांग की थी।
शिकारी जॉय हुकिल व वन विभाग की टीम को आखिरकार बीती देर रात गुलदार का शिकार करने में सफलता मिल गई है। रात करीब 11 बजे शिकारी जॉय हुकिल ने गुलदार को गोली का निशाना बनाया और उसे ढेर कर दिया। गुलदार के मारे जाने से क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली है।
ब्रेकिंग न्यूज: आतंक का पर्याय बना गुलदार हुआ ढेर, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस, पढ़े पूरी खबर
ब्रेकिंग न्यूज: आतंक का पर्याय बना गुलदार हुआ ढेर, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस, पढ़े पूरी खबर