​ब्रेकिंग न्यूज: दो मामलों में साढ़े सात लाख से अधिक की अवैध शराब के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार: एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर हुआ फरार, उप महानिरीक्षक कुमाउ द्वारा पुलिस टीम को ईनाम की घोषणा

​ब्रेकिंग न्यूज: दो मामलों में साढ़े सात लाख से अधिक की अवैध शराब के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार: एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर हुआ फरार, उप महानिरीक्षक कुमाउ द्वारा पुलिस टीम को ईनाम की घोषणा

sog 1 1
sog 2 2

अल्मोड़ा। पहाड़ की शांत वादियो में नशे का जहर घोल रहे शराब ​माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही को लेकर पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। एसओजी तथा सोमेश्वर व सल्ट पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से साढ़े सात लाख से अधिक की अवैध शराब के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि सोमेश्वर पुलिस के चेकिंग के दौरान शराब का एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। आरोपी की धरपकड़ के लिए पुलिस ने कार्यवाही तेज कर दी है।

एसओजी एवं सोमेश्वर पुलिस की संयुक्त टीम एसआई मोहन सोन तथा कांस्टेबल दीपक खनका, दिनेश नगरकोटी एसओजी व थानाध्यक्ष सोमेश्वर रमेश सिंह बोहरा, कांस्टेबल जीवन कुमार, सुन्दर सिंह, जगदीश द्वारा कौसानी रोड पैट्रोल पंप के आगे दौराने वाहन संख्या- यूके- 01-टीए- 1002 को चेक किया गया। जिसमें अनिल जोशी पुत्र बिशन जोशी निवासी ग्राम लालडाकट, पोस्ट हल्द्वानी को गिरफ्तार किया तथा एक आरोपी मौके से फरार हो गया। आरोपियों के कब्जे से 06 पेटी अवैध शराब बरामद की गई। पूछताछ में अनिल जोशी ने एक कन्टेनर में भारी मात्रा में और शराब लेकर आने की बात पुलिस से कही। कुछ ही देर में पुलिस ने कन्टेनर संख्या- यूके-04-सीए-5783 की चेकिंग की तो विजय नयाल पुत्र सन्तन सिंह नयाल निवासी दाड़ीमखोला, भगटोला सोमेश्वर व हरमेवल सिंह पुत्र चंदन सिंह ग्राम महेशपुर वार्ड नंबर—1 दोराहा, बाजपुर उधम सिंह नगर के कब्जे से 90 पेटी कुल- 96 पेटी शराब बरामद की। जिसकी कीमत 6,50,000 आंकी जा रही है। आरोपी विजय नयाल के विरुद्ध पूर्व में भी पांच आबकारी के केस पंजीकृत हैं।

दूसरा मामला सल्ट थाना का है। जहां एसओजी एवं सल्ट पुलिस की संयुक्त टीम एसआई धर्मेन्द्र कुमार, कांस्टेबल लोकेश, एसओजी से मनमोहन सिंह द्वारा चेकिंग के दौरान लमखाल बैंड सराईखेत रोड के पास वाहन संख्या- यूके -01-टीए-2561 बुलेरो को चैंक किए जाने पर ललित बिष्ट पुत्र स्वर्गीय प्रहलाद बिष्ट निवासी कुड़ीधार मानीला, भिकियासैंण तथा दौलत सिंह पुत्र प्रेम सिंह निवासी पैठाना स्याल्दे के कब्जे से कुल- 10 पेटी अंग्रेजी अवैध शराब बरामद की। जिसकी कीमत 57,840 रुपये बताई जा रही है। दोनों मामलों में संबंधित थानों में आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ ​वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है। दोनों मामलों में तीन वाहन सीज किये है।
सोमेश्वर पुलिस की इस बड़ी सफलता की सराहना करते हुए पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमाउ परिक्षेत्र द्वारा उक्त पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु पुरूस्कार देने की घोषणा की है। तथा एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा एसओजी एवं पुलिस टीम को ढाई हजार रूपये पुरस्कार देने की घोषणा की है।