shishu-mandir

ब्रेकिंग न्यूज: अवैध शराब की तस्करी में एक महिला समेत 6 लोग गिरफ्तार, 1 लाख 83 हजार से अधिक कीमत की शराब की हुई बरामदगी

UTTRA NEWS DESK
2 Min Read

अल्मोड़ा। भतरौंजखान व लमगड़ा पुलिस ने तीन अलग—अलग मामलों में 31 पेटी अवैध शराब के साथ छह लोगों को दबोचा है। गिरफ्तार होने वालों में एक महिला भी शामिल है। पकड़ी गई शराब की कुल कीमत 1 लाख 83 हजार से अधिक आंकी जा रही है। मामले में दो वाहन भी पुलिस ने सीज किए है।

new-modern
gyan-vigyan

पहला मामला भतरौंजखान थाने का है। थानाध्यक्ष भतरौंजखान अनीस अहमद ने बताया कि बीते गुरुवार को पुलिस सहायता केन्द्र मोहान के पास वाहन संख्या HR- 70C-2022 में नीरज, निवासी सेराकोठी लक्ष्मणपुरी कालौनी रोहतक हरियाणा व धर्मेन्द्र, निवासी इन्द्रा कालौनी रोहतक थाना सिटी हरियाणा के कब्जे से 241 बोतल अंग्रेजी शराब हरियाणा मार्का बरामद की गई। जिसकी कीमत 1 लाख 20 हजार 500 रुपये बताई जा रही है।

saraswati-bal-vidya-niketan

जबकि एक और मामले में भतरौंजखान पुलिस ने मोहान के पास वाहन संख्या एचआर 23जी 5753 को चेक करने पर आरोपी राजीव व उसकी पत्नी चीनू, निवासी कैथल हरियाणा तथा अर्जुन कुमार, निवासी स्टेडियम रोड आरके पुरम कॉलोनी थाना काशीपुर उधमसिंह नगर के कब्जे से 109 बोतल अंग्रेजी शराब हरियाणा मार्का बरामद की। जिसकी कीमत 54 हजार 500रुपये बताई जा रही है। टीम में इन्द्र सिंह ढैला, कांस्टेबल सतपाल, चन्द्रपाल, महिला कांस्टेबल कविता आदि मौजूद थे।

तीसरा मामला थाना लमगड़ा का है। एसआई भूपेन्द्र सिंह तथा कांस्टेबल प्रकाश नगरकोटी, राकेश भट्ट द्वारा बीते गुरुवार को शहरफाटक क्षेत्र में संदिग्ध वाहनों व संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग के दौरान गोपनीय सूचना पर दुर्गानगर के पास नंदा बल्लभ शर्मा, निवासी ग्राम डोल शहरफाटक की दुकान से 103 पव्वे गुलाब देशी के बरामद किए। जिसकी कीमत 8755 रुपये आंकी जा रही है।

पुलिस ने उक्त तीनों मामलों में संबंधित थाना में सभी 6 आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है।