ब्रेकिंग न्यूज: अल्मोड़ा में यूथ कांग्रेस का विधानसभा उपाध्यक्ष अवैध शराब के साथ धरा: अलग—अलग मामलों में पुलिस ने 53 हजार की अवैध शराब के साथ चार लोगों को किया गिरफ्तार

अल्मोड़ा। पंचायती चुनाव में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने एक युवक को अवैध…

kotwali 1
danya 1
दन्या पुलिस ने शराब की तस्करी करने पर एक युवक को अवैध शराब के साथ किया गिरफ्तार
someshwar 1
सोमेश्वर पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार
lamgara 1
लमगड़ा पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

अल्मोड़ा। पंचायती चुनाव में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने एक युवक को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है।​ पकड़ा गया युवक यूथ कांग्रेस का विधानसभा उपाध्यक्ष अल्मोड़ा बताया जा रहा है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एसआई जीवन सामंत व उनकी टीम ने राजपुरा नियाजगंज के पास प्रदीप बिष्ट निवासी- आफीसर्स काॅलोनी धारानौला अल्मोड़ा के कब्जे से 03 पेटी देशी, अंग्रजी एवं बियर (कीमत- 14000 रूपये) बरामद कर की। मामले में पुलिस ने कोतवाली में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अरुण कुमार वर्मा ने बताया कि आरोपी युवक कुछ माह पहले अवैध स्मैक में गिरफ्तार हुआ था। वर्मा ने कहा कि पंचायती चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए पुलिस निरंतर चेकिंग अभियान चला रही है। उन्होंने कहा कि जो भी अवैध तस्करी में लिप्त पाया जायेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
इधर जिले के अलग—अलग थानांतर्गत पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी में तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। थाना सोमेश्वर पुलिस ने सोमेश्वर भैसड़ गाॅव रोड पर गोपाल सिंह चिल्वाल पुत्र पूरन सिंह निवासी- ग्राम बनौड़ा पो0 भैसड़ गाॅव सोमेश्वर के कब्जे से 16 बोतल अंगेजी शराब (कीमत- 9000 रूपये) बरामद की है।
थाना लमगड़ा पुलिस द्वारा धौलकड़ियाॅ तिराहा मौरनौला के पास बालकृष्ण जोशी पुत्र देवी दत्त जोशी निवासी- सिलोड़ी गोठ, पो0- गागर, तह0- चम्पावत, हाल- हरिपुर मोतिया दैवल चौड़ हल्द्वानी नैनीताल के कब्जे से 3 पेटियों में 144 पव्वे अंग्रेजी शराब (कीमत- 18000 रूपये) पकड़ी है।
इसके अलावा थाना दन्या पुलिस ने हनुमान मंन्दिर के पास अल्टो कार सं0- यूके0- 01-सी-0264 के चालक लीलाधर भट्ट पुत्र मथुरा दत्त भट्ट निवासी- ग्राम बगीना नायलधुरा, पो0- बसौली, दन्या के कब्जे से 02 प्लास्टिक के कट्टों में 92 पव्वे अंग्रेजी शराब (कीमत- 12880 रूपया) बरामद की है। आरोपियों के खिलाफ संबंधित थानों मे आ​बकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है।