डेस्क। उत्तरप्रदेश के इलाहाबाद हाईकोर्ट में बहस के दौरान एक अधिवक्ता की हार्टअटैक से मौत हो गई। इस घटना से कोर्ट में हड़कंप मच गया। मृतक अधिवक्ता की पहचान अमूल्य रतन श्रीवास्तव के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक घटना के दौरान अधिवक्ता अमूल्य कोर्ट नंबर 19 में केस को लेकर बहस कर रहे थे। बहस के दौरान अचानक उनके सीने में दर्द हुआ। वह लड़खड़ाकर डायस पर गिर पड़े। इसी दौरान उनकी मौत हो गई।