ब्रेकिंग न्यूज: दशहरा महोत्सव में हुई मारपीट का मामला पहुंचा कोतवाली, पीड़ितों ने पुलिस को सौंपी तहरीर

ब्रेकिंग न्यूज: दशहरा महोत्सव में हुई मारपीट का मामला पहुंचा कोतवाली, पीड़ितों ने पुलिस को सौंपी तहरीर

marpeet 1

अल्मोड़ा। दशहरा महोत्सव के अवसर पर बीते मंगलवार की देर शाम यहां कचहरी बाजार में हुई मारपीट मामले को लेकर पीड़ितों ने कोतवाली में तहरीर सौंपी है। तहरीर के बाद पुलिस ने दूसरे पक्ष को भी कोतवाली बुलाया। जहां दोनों से पूछताछ जारी है।


मंगलवार देर शाम नगर की मुख्य बाजार से लोग गाजे बाजे के साथ रावण परिवार के पुतले ले जा रहे थे। इसी दौरान कचहरी बाजार के पास दो पक्षों में विवाद खड़ा हो गया। देखते ही देखते मामला मारपीट में बदल गया। इस दौरान जाखनदेवी निवासी जगदीश मेहता तथा कचहरी बाजार निवासी मोहम्मद निशाद व मुद्दसर के सिर व अन्य जगह काफी चोटे आयी है। पुलिस ने देर शाम दोनों का​ जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया।


इधर बुधवार यानि आज शाम मामले में पीड़ित पक्ष के लोग कोतवाली पहुंचे जहां दोनों ने कोतवाली में तहरीर सौंप कर मामले में कार्यवाही करने की मांग की है। दूसरे पक्ष को कोतवाली बुलाकर पुलिस दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही है। इस दौरान कांग्रेस व भाजपा के कई नेता भी कोतवाली पहुंचे। ​बताया जा रहा है कि मारपीट करने वाले युवकों ने एक महिला से भी अभद्रता की। साथ ही पुलिसकर्मी से भी नोंकझोंक हुई। खबर लिखे जाने तक कोतवाली में दोनों पक्षों से पुलिस की पूछताछ जारी थी। इधर कोतवाल अरुण कुमार वर्मा ने मामले में तहरीर आने से मना किया है।