ब्रेकिंग न्यूज: 6 साल के बच्चे को निवाला बनाने वाला गुलदार हुआ पिंजरे में कैद, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस, पढ़े पूरी खबर

पिथौरागढ़ सहयोगी। बीते 10 नवंबर को गंगोलीहाट के बिरगोली सौंलीगैर में 6 साल के बच्चे को निवाला बनाने वाला गुलदार आज सुबह पिंजरे में कैद…

पिथौरागढ़ सहयोगी।
बीते 10 नवंबर को गंगोलीहाट के बिरगोली सौंलीगैर में 6 साल के बच्चे को निवाला बनाने वाला गुलदार आज सुबह पिंजरे में कैद हो गया है। क्षेत्र में आतंक का पर्याय बने गुलदार के पिंजरे में केद होने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। गुलदार ने कई मवेशियों को भी अपना शिकार बनाया था।

गौरतलब है कि 10 नवंबर की शाम करीब 5 बजे सौंलीगैर (बिरगोली) निवासी गजेंद्र सिंह खाती का बेटा मयंक घर के पास ही स्थित पानी के स्टेंड पोस्ट के पास अपने साथियों के साथ खेल रहा था। घात लगाकर बैठे गुलदार ने मयंक पर हमला कर दिया और उसे जंगल की ओर लेकर भाग गया। बच्चों व परिजनों के चीख पुकार सुन गुलदार मयंक के क्षत—विक्षत शव को घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर छोड़ गया। पहले से कई मवेशियों को अपना शिकार बना चुका गुलदार के इस अटैक से ग्रामीण भयभीत थे। गांव समेत पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ था। आज सुबह वन विभाग द्वारा लगाये गए पिंजरे में गुलदार कैद हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम गांव के लिए रवाना हो चुकी है।

प्रिय पाठकों….
उत्तरा न्यूज के फेसबुक पेज की तकनीकी दिक्कत दूर कर दी गई है। आप उत्तरा न्यूज की हर अपडेट सबसे पहले पाने के लिए फेसबुक में उत्तरा न्यूज पेज को लाइक करें। इसके लिए अपने फेसबुक एकाउंट से उत्तरा न्यूज(हिंदी में लोगो सहित) टाइप कर सर्च करें और इस पेज को लाइक करें। आपसे अनुरोध है कि अपने अन्य मित्रों को भी पेज लाइक करने के लिए इनवाईट करें।
Click here to Like our Facebook Page

उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज ‘उत्तरा न्यूज’ व न्यूज ग्रुप uttra news से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें।

इसे भी पढ़े

https://uttranews.com/2019/11/16/big-news-section-144-implemented-in-ssj-campus-sdm-issued-order-directing-kotwal-to-maintain-law-and-peace/
https://uttranews.com/2019/11/16/big-breaking-unscrupulous-mining-mafias-police-constable-climbing-tractor-trolley-lawsuit-filed/