ब्रेकिंग न्यूज: 15 लाख कीमत की जड़ी-बूटी के साथ दो दबोचे

पिथौरागढ़ सहयोगीधारचूला में पुलिस ने 15 लाख कीमत की प्रतिबंधित जड़ी-बूटी के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय…

jadi buti 1

पिथौरागढ़ सहयोगी
धारचूला में पुलिस ने 15 लाख कीमत की प्रतिबंधित जड़ी-बूटी के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेशी की गई।

धारचूला कस्बे में चेकिंग के दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली कि मल्ला खोतिला के पासएक घर में प्रतिबंधित जड़ी-बूटी रखी हुई है।

जिस वन क्षेत्राधिकारी धारचूला के साथ पुलिस टीम मौके पर गई और सड़क किनारे बने अर्जुन राम पुत्र जसराम के मकान के एक कमरे में छापा मारा, जिसमें से 41 कट्टे 1430 किलोग्राम वनस्पति जिसमें कुटकी, जटामासी, अखरोट के पेड़ की छाल, बांझ के पेड़ की छाल आदि जड़ी-बूटी भरी हुई बरामद हुई।

medical hall

बरामद माल को मौके पर सील कर आरोपी दीवान सिंह बोरा पुत्र नंदन सिंह बोरा निवासी बोरा गांव राथी थाना धारचूला तथा अर्जुन राम पुत्र जसराम निवासी मल्ला खोतिला को धारा 26 वन अधिनियम और 27-29 वन्य जीव जंतु संरक्षण अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

pramod nainwal
prakash ele 1

उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/www.uttranews व न्यूज ग्रुप https://www.facebook.com/groups/766534536785751 से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें|
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube चैनल को सबस्क्राइब करें https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/
हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े https://t.me/s/uttranews1