Breaking news: एसई लोनिवि अल्मोड़ा समेत तीन अफसरों को कारण बताओ नोटिस— ये है मामला, पढ़े पूरी खबर

हल्द्वानी। कार्यों में लापरवाही बरतने व काम की बेहद सुस्त चाल पर कुमाऊं कमिश्नर राजीव रौतेला ने एसई लोनिवि अल्मोड़ा, नैनीताल तथा पिथौरागढ़ सर्किल को…

हल्द्वानी। कार्यों में लापरवाही बरतने व काम की बेहद सुस्त चाल पर कुमाऊं कमिश्नर राजीव रौतेला ने एसई लोनिवि अल्मोड़ा, नैनीताल तथा पिथौरागढ़ सर्किल को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश मुख्य अभियंता लोनिवि को दिए है। ​उन्होंने कहा कि कार्य के प्रति लापरवाही बरतने व आदेशों की अवहेलना करने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही होगी। ऐसे अधिकारियों की सूची कमिश्नर कार्यालय हो उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है।

कुमाऊं कमिश्नर राजीव रौतेला ने शुक्रवार को कैंप कार्यालय में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की बैठक कर सड़क सुधार के कार्यों की समीक्षा की।

इस दौरान कमिश्नर रौतेला ने बैठक में उपस्थित मुख्य अभियंताओं व अधीक्षण अभियंताओं को निर्देश दिए कि यदि अधिशासी अभियंता कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही कर रहे हैं या आदेशों की अवहेलना कर रहे हैं तो इसकी सूचना तत्काल आयुक्त कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, ताकि उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके।

उन्होंने एनएच के निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए काशीपुर में चल रहे रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण कार्य में तेजी लाने तथा ठेकेदार को स्थानीय स्तर पर सभी प्रकार की सुविधाएं नियमानुसार उपलब्ध कराने के निर्देश अधीक्षण अभियंता एनएच को दिए। यदि रेलवे से किसी भी प्रकार की समस्या है तो उसके संबंध में तत्काल सूचित करें।

बैठक में अपर आयुक्त संजय खेतवाल, उप निदेशक अर्थ एवं संख्या राजेन्द्र तिवारी, मुख्य अभियंता बीएन तिवारी, जीएस पांगती, दीपक कुमार यादव, अधीक्षण अभियंता अरुण कुमार गोयल, अनिल पांगती, निदेशक मंडी बीएस चलाल, महाप्रबंधक पेयजल निर्माण निगम एमएम पंत आदि मौजूद थे।


उत्तरा न्यूज की फीड व्हाट्सएप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर फीड लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज ‘उत्तरा न्यूज’ व न्यूज ग्रुप uttra news से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें|
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube पर uttranews को सब्सक्राइब करें…….