मुंबई पुलिस ने एक ऐसा काम किया है जो आज तक पहले शायद ही कभी किया गया हो। दरअसल डाटा लीक मामले में मुंबई पुलिस की सायबर सेल ने देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी सीबीआई के डायरेक्टर सुबोध कुमार जायसवाल को सम्मन भेजा है। मुंबई पुलिस के अनुसार सीबीआई डायरेक्टर को 14 अक्टूबर को पूछताछ के लिए उपस्थित होने को कहा गया हैं।
जानकारी के मुताबिक स्टेट इंटेलिजेंस डिपार्टमेंट का डाटा लीक होने के मामले मुंबई पुलिस ने सीबीआई डायरेक्टर सुबोध कुमार जायसवाल को सम्मन भेजा हैं। पुलिस की ट्रांसफर पोस्टिंग से संबधित डाटा लीक हुआ था और मुंबई पुलिस की सायबर सेल इस मामले में जांच कर रही हैं।
सम्मन में सीबीआई डायरेक्टर से 14 अक्टूबर को पूछताछ के लिये पेश होने के लिये कहा गया हैं।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मुंबई पुलिस ने सीबीआई डायरेक्टर को यह सम्मन ई-मेल के जरिए भिजवाया है। अभी तक सीबीआई की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया सामने नही आयी हैं।