ब्रेकिंग:- चितई के पास गिरी मैक्स 108 सेवा की टीम रवाना

अल्मोड़ा। चितई के समीप एक मैक्स वाहन के गिरने की सूचना आ रही है। सूचना मिलने के बाद 108 सेवा की टीम रवाना हो गई…

अल्मोड़ा। चितई के समीप एक मैक्स वाहन के गिरने की सूचना आ रही है। सूचना मिलने के बाद 108 सेवा की टीम रवाना हो गई है । प्राथमिक सूचना के मुताबिक हादसे में 16 लोग चोटिल हो गए 13 घायलों को जिला अस्पताल लाया गया । वाहन पेटशाल की तरफ से अल्मोड़ा की ओर आ रहा था। वाहन का नंबर यूके 01-टीए-6286 बताया जा रहा है, दो घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है|घायलों के मुताबिक वाहन में 16 लोग सवार थे अभी जिला अस्पताल में 5 घायल भर्ती हैं, दो रेफर हो गए हैं जबकि अन्य लोगों को मामूली चोटें आई हैं|