mdh mhashay dharmpal ka nidhan
महाशय दी हट्टी (MDH) के मालिक और मसाला किंग के नाम से मशहूर महाशय धर्मपाल गुलाटी का 98 वर्ष की उम्र में निधन हो गया, जानकारी के मुताबिक सुबह 5:25 में महाशय धर्मपाल का निधन हुआ, वे पूर्व में कोरोना संक्रमित पाए गए थे ठीक होने के बाद उनका निधन हो गया।
Covid-19 :- केवल 30 करोड लोगों को ही निःशुल्क मिलेगी कोरोना वैक्सीन, पढ़ें पूरी खबर
महाशय धर्मपाल गुलाटी का जन्म वर्ष 1923 में पाकिस्तान में हुआ था, मशहूर मसाला कंपनी MDH को इस मुकाम तक लाने में धर्मपाल जी ने काफी मेहनत की थी, महज पांचवी कक्षा तक पढ़े धर्मपाल गुलाटी ने अपने जीवन में हर ऊंचे मुकाम को छुआ।