Breaking- Lock down extended till 31 May
नई दिल्ली। NDMA ने डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 के तहत केंद्र और राज्य सरकारों को लॉकडाउन 31 मई तक बढ़ाने के निर्देश दे दिए हैं।
गौरतलब है कि अलग अलग फेज में 25 मार्च से लॉक डाउन लागू किया गया था। 25 मार्च से 14 अप्रैल तक लॉकडाउन 1.0, 15 अप्रैल से 3 मई तक लॉक डाउन 2.0, 4 मई से 17 मई तक लॉक डाउन 3.0 लागू किया गया था। लॉक डाउन 3.0 की मियाद आज खत्म हो रही थी।
NDMA ने आर्थिक गतिविधियों को खोलने के लिये दिशानिर्देशों में संशोधन करने के लिये राष्ट्रीय कार्यकारी समिति (NEC) को निर्देश जारी कर दिया। अब आज यानि 17 मार्च की रात 9 बजे केंद्रीय कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक बुलाई है।