ब्रेकिंग — घर में घुसा गुलदार : अफरातफरी का माहौल

बेरीनाग ( पिथौरागढ़ ) । बेरीनाग के नया बाजार क्षेत्र में आज दिनदहाड़े एक गुलदार के घर में घुसने से अफरा तफरी फैल् गई। गुलदार…

बेरीनाग ( पिथौरागढ़ ) । बेरीनाग के नया बाजार क्षेत्र में आज दिनदहाड़े एक गुलदार के घर में घुसने से अफरा तफरी फैल् गई। गुलदार के घर में घुसने की सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ जमा हो गई। वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई। लोगों की भीड़ अधिक होने से वन विभाग को रेस्क्यू करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। वन विभाग ने गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगा लिया है

। वन कर्मियों द्वारा पिंजरा लगाकर गुलदार को कैद करने की कोशिश की जा रही है। वहीं गुलदार पकड़ने के लिए कोई सुविधा न होने के कारण एक टीम अल्मोड़ा से बुलाई गई है। शनिवार सुबह से ही गुलदार घर में घुसा था लोगों द्वारा हल्ला मचाने पर वह घर की पीछे की गेलेरी में दुबक गया।इस बीच इलाके में काफी भीड़ हो गई जिससे गुलदार आक्रामक हो गया जिससे वहां पर अफरा तफरी का माहौल है। मौके पर पुलिस प्रशासन,वन विभाग के साथ साथ सभी लोग मौजूद हैं। खबर लिखे जाने तक गुलदार को काबू नहीं किया जा सका था।