Breaking: अल्मोड़ा के खत्याड़ी में दिन भर की मशक्कत के बाद आखिरकार पकड़ में आया गुलदार(Leopard)

Almora Breaking ,6 May 2020 अल्मोड़ा। नगर से लगे खत्याड़ी में सुबह से दहशत का पर्याय बना गुलदार आखिरकार पकड़ में आ ही गया। बताते…

आपदा का कहर

Almora Breaking ,6 May 2020

अल्मोड़ा। नगर से लगे खत्याड़ी में सुबह से दहशत का पर्याय बना गुलदार आखिरकार पकड़ में आ ही गया।

बताते चले कि आज सुबह से खत्याड़ी में बहादु​र सिंह के घर के गोठ (गौशाला) में गुलदार घुस गया था। इसके बाद हो हल्ला होने पर गुलदार पास में एक खेत में चला गया।खेत में हो हल्ला होने पर वह गधेरे में छुप गया था। बाद में वह वहां से वापस फिर बहादुर सिंह के घर के गोठ में छुप गया था। वन विभाग की टीम को उसे रेसक्यू करने में काफी मश्क्कत करनी पड़ी।

वन क्षेत्राधिकारी संचिता वर्मा के नेतृत्व में वन विभाग की टीम पूरे दिन भर इलाके में डेरा डाले रही। शाम को आखिरकार गुलदार को ट्रेंकुलाइज करने में सफलता मिली।


वन क्षेत्राधिकारी संचिता वर्मा ने बताया कि पकड़ा गया गुलदार करीब 9 वर्ष का है। रेसक्यू सेंटर में उसका परीक्षण किया गया जहां वह पूर्णतया स्वस्थ है।

ऐसे किया गया ट्रेकुलाइज


गुलदार को पकड़ने में वन विभाग की टीम को पसीने छूट गये। पहले सुबह वह गौशाला से गधेरे में जाकर छुप गया था बाद में फिर वह गौशाला में छुप गया। वन विभाग की टीम ने गोठ के बाहर जाकर गुलदार के मूवमेंट का जायजा लिया। और दीवार में भीतर तक छेद किये और गुलदार के हर एक मूवमेंट पर बारीकी से नजर रखते हुए बाहर से ही उसे ट्रेकुंलाइज करने में सफलता मिल ही गई।