breaking – leopard caught in almora
1 जुलाई 2020, अल्मोड़ा ब्रेकिंग (Almora Breaking)
अल्मोड़ा। विगत लंबे समय से नगर के कई क्षेत्रों में आतंक का पर्याय बना गुलदार (Leopard) आखिरकार पकड़ में आ ही गया।
गौरतलब है कि लॉक डाउन के कारण वाहनों, लोगों की कम आवाजाही के कारण नगर क्षेत्र के कई इलाकों में लंबे समय से गुलदार के आंतक से लोग दहशत में थे। गुलदार (Leopard) की बेरोकटोक आवाजाही के कारण फलसीमा, पाण्डेखोला,कर्नाटकखोला, लोअर माल रोड, खत्याड़ी, दुगालखोला, शैल,धारानौला, मकेड़ी,सैकुड़ा,बख,जैनल, गोलना करड़िया आदि इलाकों में लोग दहशत में थे। और शाम होने से पहले ही लोगों को अपने घरो में दुबकने पर मजबूर होना पड़ रहा था।
बीते सोमवार की सुबह सैकुड़ा के पास घास लेने गई दो महिलाओं पर गुलदार हमला कर दिया था। वह तो गनीमत रही कि आसपास के लोगों के हो हल्ला करने पर महिलाओं की जान बच गई अन्यथा महिलाओं की जान भी जा सकती थी।
See video here
बताते चले कि धारानौला, बख,जैनल, मकेड़ी, गोलना करड़िया, सैकुड़ा,फलसीमा इलाके में चार गुलदार (Leopard) बेरोकटोक घूम रहे है। अब एक गुलदार के पकड़े जाने से राहत मिलने की उम्मीद है। सामाजिक कार्यकर्ता मनोज सनवाल ने कहा है अभी भी क्षेत्र में 3 गुलदार है। उन्होने वन विभाग से जैनल के पास भी पिंजरा लगाये जाने की मांग की है।
बुधवार की सुबह गुलदार सैकुड़ा गधेरे के पास वन विभाग द्वारा लगाये गये पिंजरे में फंस ही गया। गुलदार (Leopard) स्वस्थ बताया जा रहा है। इस संबध में वन विभाग के अधिकारियों से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन संपर्क नही हो सका जैसे ही संपर्क होगा हम इस खबर में वन विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी को अपडेट कर देंगें।