ब्रेेकिंग : यहां घर के अंदर आ धमका गुलदार फिर यह हुआ — पढ़े पूरी खबर

राजेश पंत बेतालघाट। यहां एक घर के भीतर गुलदार के आने से हड़कंप मच गया। धबराया गृहस्वामी किसी तरह जान बचाकर परिजनों सहित घर के…

राजेश पंत

बेतालघाट। यहां एक घर के भीतर गुलदार के आने से हड़कंप मच गया। धबराया गृहस्वामी किसी तरह जान बचाकर परिजनों सहित घर के बाहर निकला। घटना बेतालघाट के ग्राम सभा तल्लीपाली की है। रविवार कल रात्रि 12 बजे आनन्द सिंह के घर मे अचानक गुलदार घर के भीतर आ धमका। गुलदार के घर के भीतर आने से उनके होश फाख्ता हो गये।

किसी तरह से आंनद सिंह अपने परिजनों के साथ घर से बाहर आये और लोगों को सूचना दी। वन विभाग की टीम को भी सूचित कर दिया गया। अभी भी गुलदार घर के अंदर ही बताया जा रहा है। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा है। व्यापार मंडल अध्यक्ष शेखर दानी ने बताया कि आनंद सिंह के घर का दरवाजा खुला था और रात को गुलदार घर के अंदर घुस गया। पूर्व जिला पंचायत सदस्य नवीन चमकनी ने बताया कि वन विभाग को सूचना दे दी गई और मौके पर वन विभाग की टीम गुलदार को काबू करने के प्रयास में लगी हुई है।

हमारी नजर इस खबर पर बनी हुई है कृपया अपडेट पाने के लिये गूगल पर सर्च करते रहे उत्तरा न्यूज (utttranews.com)

https://uttranews.com/2019/10/06/bhaisiyachhana-me-pradhan-pratyashi-ki-mout/