ब्रेकिंग : जिप्सी गिरी खाई में एसएसबी अधिकारी लापता

नारायणबगड़। चमोली गढवाल के नारायण बगड़ के पास एस एस बी की एक जिप्सी पिंडर नदी में जा गिरी। इस हादसे में एस एस बी…

नारायणबगड़। चमोली गढवाल के नारायण बगड़ के पास एस एस बी की एक जिप्सी पिंडर नदी में जा गिरी। इस हादसे में एस एस बी के अधिकारी के लापता होने की खबर है। साथ ही वाहन की भी खोज जारी है। हादसा कर्णप्रयाग ग्वालदम मोटरमार्ग पर बगोली के समीप आमसोड में एस एस बी वाहन आज दुर्घटना ग्रस्त होकर पिंडर नदी में गिर गया है । घटना की सूचना मिलते ही लोगों और पुलिस ने चालक को रेस्क्यू कर कर्णप्रयाग अस्पताल में भर्ती कराया। वाहन में सवार एस एस बी के अधिकारी का अभी तक पता नही लग पाया है। खोजबीन जारी है।