ब्रेकिंग : पंचायत चुनावों पर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई पूरी, फैसला सुरक्षित

नैनीताल। पंचायत चुनावों में ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष के सीधे चुनाव कराने की मांग को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट…

नैनीताल। पंचायत चुनावों में ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष के सीधे चुनाव कराने की मांग को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने इस मामले में सुनवाई पूरी कर फैसला सुरक्षित रख लिया है।
बता दे कि अल्मोड़ा निवासी आर्शीवाद गोस्वामी और देहरादून के विपुल जैन ने इस संबध में एक याचिका दायर की थी। याचिका में कहा गया था कि जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के चुनाव अप्रत्यक्ष तरीके से होने से भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलता है।
कोर्ट ने चुनाव आयोग से इस संबध में सवाल पूछा था कि उसने इन चुनावों में भ्रष्टाचार रोकने के लिये क्या व्यवस्था की है। आयोग ने इस सवाल के जबाब में आयोग टीमें गठित करने और चैकिंग करने की बात कही। अब कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई पूरी करते हुए फैसला सु​रक्षित रख लिया है।