Breaking- यहां खेल-खेल में पानी से भरे गढ्ढे में कूदे 2 मासूम, मौत(death)

  रुड़की, 22 जून 2021- रुड़की के लंढौरा कस्बे में खेल खेल में दो मासूम बारिश के पानी से भरे गड्ढे में कूद गए। जब…

583974bf8a72d151ec5fca3e27c3d93e
 

रुड़की, 22 जून 2021- रुड़की के लंढौरा कस्बे में खेल खेल में दो मासूम बारिश के पानी से भरे गड्ढे में कूद गए। जब तक उन्हें बाहर निकाला जाता उनकी मौत (death)हो चुकी थी।

इस घटनाक्रम में  दोनों बच्चों की जान चली जाने से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। खेल-खेल में छलांग लगाते देख  पास बैठी महिला ने बच्चो को गड्ढे में छलांग लगाते देखा और शोर मचाया । तब तक बच्चे 15 फुट गहरे पानी से भरे गड्ढे में समा  चुके थे।

उत्तराखंड Corona Update- आज 171 नए केस, 8 की मौत https://uttranews.com/latest/uttarakhand-corona-update-22-june-2021/cid3414413.htm

 दोनों बच्चों की उम्र 11 और 12 वर्ष की आयु के थे । उनके नाम मोहल्ला बाहर किला निवासी सरफराज (12 वर्ष) पुत्र शाहिद और सुहैल (11 वर्ष) पुत्र इस्तखार  बताया जा रहा है।
जानकारी के पास बैठी महिला ने बच्चो को गड्ढे में छलांग लगाते देख  शोर मचाया।

शोर शराबे के बाद पहुंचे लोगो ने दोनों मासूम के निकाले शव, घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।
दोनों बच्चे लंढोरा कस्बे के रहने  हैं अब तक जो पता चला है कि गर्मी से निजात पाने के लिए इन बच्चों ने  गड्ढे में छलांग लगाई थी।